झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में साइंस टेलेन्ट हंट – 2019 में कंचन शर्मा बनी टॉपर

दुराना स्थित करियर महाविद्यालय द्वारा आयोजित ‘साइंस टेलेन्ट हंट-2019’ में कंचन शर्मा पुत्री उमाशंकर शर्मा, बाल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, मण्डावा की छात्रा प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान इसी विद्यालय के छात्र जितेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से मोहित सिंह पुत्र नत्थूसिंह, शिशु विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय वाहिदपुरा व टीना पुत्री रमेश कुमार सरदार हरलाल सिंह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, हनुमानपुरा ने प्राप्त किया। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि टॉपर्स को 6 फरवरी को न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया जायेगा। इंजी. ढूकिया ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 7100 रू नकद, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, मैडल देकर, द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी को 5100 रू नकद, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, मैडल व तृतीय पुरस्कार 3100 रू नकद, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, मैडल देकर सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button