अब गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र पर मिलेगी ऑर्गेनिक सब्जी
झुंझुनू, झुंझुनू में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों पर ऑर्गेनिक सब्जी तैयार कर गर्भवती महिलाओं को दी जाने की शुरुआत अब हो चुकी है । जिससे उनको संपूर्ण पोस्टिक आहार मिल सके और प्रसव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसी बात को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह एक अनूठी पहल की है।इसी के चलते जिले में कई जगह ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आदर्श वाटिका बनाकर सब्जी उगाई जाती है फिर गर्भवती महिलाएं जब आंगनवाड़ी केंद्र पर आती हैं तो उन्हें यह सब्जियां दी जाती है । जानकारी देते हुए महिला एव बाल विकास विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व जन सहयोग से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था अब सरकार की ओर से इस पर अनुदान देना शुरू किया गया है जिससे कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों जो आंगनबाड़ी केंद्र पर आते हैं उन्हें पौष्टिक आहार मिल सके । इसी के चलते सरकार की ओर से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को 10 –10 हजार रुपए सरकार की ओर से दिए जाने लगे हैं । सुनीता भूरिया एनटीटी ने बताया आंगनवाड़ी केंद्रों पर सब्जी उगा कर आने वाले गर्भवती महिलाओं को हम देते हैं जिससे उन्हें किसी प्रकार की पोस्टिक गुणवत्ता की कमी ना हो और वह गर्भावस्था के दौरान शुद्ध सब्जी का सेवन कर सकें जिससे उन्हें किसी तरह का परेशानी का सामना ना करना पड़े हम उन्हें फोन करके बुलाते हैं और उन्हें सब्जियां वितरण करते हैं । गर्भवती महिलाओं का कहना है कि हमें यहां शुद्ध सब्जियां मिलती है इससे हम खुश हैं कि सरकार और जिला प्रशासन ने गर्भवती महिलाओं के बारे में सोचा और इस तरह का अनूठा कार्य किया है ।आंगनवाड़ी केंद्र पर पढने वाले बच्चों को भी शुद्ध सब्जी मिलती है जिससे उनकी ग्रोथ में भी वृद्धि होगी ।