क्षितिज स्कूल में विद्यालय परिवार ने किया सम्मान
उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) कस्बे में स्थित क्षितिज मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय की प्रतिभाओं का पुष्प माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया। विद्यालय निदेशक रमेश सैनी ने बताया कि कक्षा 12वीं की सभी संकाय तथा कक्षा 10वीं का 100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} परिणाम रहा है तथा जिला, शहर एवं विद्यालय में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं का विद्यालय स्टाफ की ओर से पुष्पमाला एवं मुंह मीठा कर सम्मान किया गया। समान होने वाले छात्र-छात्राओं में मुस्कान पुत्री सैयद अली 92{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, मौ. इकबाल 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, नीति सैनी 88{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, दिव्य अग्रवाल 85{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, दिशा अग्रवाल 85{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} एवं कक्षा 12 वीं में 80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से ऊपर सभी संकाय के विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। सचिव सुनीता सैनी ने बताया की कक्षा 10 वीं इंग्लिश मीडियम का लगातार 7 वें वर्ष भी 100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} परिणाम रहने पर खुशी व्यक्त की। अच्छा परीक्षा परिणाम रहने पर संस्था में स्टाफ व बच्चों में हर्ष का माहौल रहा तथा खुशियां मनाई गई। इस दौरान प्राचार्य संजना सैनी, लिपिक छगन लाल वर्मा, मो. रहीस, एड. विनोद सैनी, केदार मल अग्रवाल, डॉ. नजमा बानो, निखिल सैनी एवं स्टाफ तथा अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।