ताजा खबरपरेशानीसीकर

नगर पालिका ने खुले में छोड़ा गंदा पानी

बदबू व गंदगी से परेशान लोगों ने जताया विरोध

रींगस (अरविन्द कुमार) नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 18 में गंदगी व बदबूदार पानी के भराव से परेशान होकर लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मोर्चा खोला। वार्ड वासी सुवालाल खींचड़, राजू धायल, मनफूली देवी आदि ने बताया कि रींगस कस्बे का सारा गंदा पानी व सीवर लाइन की गन्दगी नगर पालिका द्वारा बिना किसी ट्रीटमेंट प्लांट के खुले में छोड़ी जा रही है। जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है, कहने को तो रींगस नगर पालिका क्षेत्र में अभी तक सीवर लाइन नहीं डाली गई है लेकिन गंदा पानी निकास के नालों में भी लोगों ने अपने घरों की गटर लाइन की पाईपे जोड़ दी है जिससे सारी गंदगी नदी क्षेत्र में खुले में फैली हुई है जहां पर लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा की खाना बनाने के दौरान गंदगी से पनपी हुई मक्खियां आटे को ढक देती है और खाना बनाने के बाद दुर्गंध से एक निवाला भी मुंह में नहीं लिया जाता। वही रीको औद्योगिक क्षेत्र में संचालित अनेक फैक्ट्रियां अपना अपशिष्ट पदार्थ खुले में डाल रही है जिसको खाने से अब तक करीब 20 गायों की मौत हो चुकी है। लोगों को अपने पालतू पशुओं में भी महामारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। बदबूदार माहौल से परेशान स्थानीय निवासियों ने करीब 2 घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद व नगर पालिका प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए। इस संबंध में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी का कहना है कि गंदे पानी के डिस्पोजल संबंधी कोई भी प्रस्ताव नगर पालिका द्वारा अभी तक नहीं लिया गया है जल्द ही नगर पालिका गंदे पानी को रिसाइकल करने के ट्रीटमेंट प्लांट का डीपीआर तैयार करवाएगी। लोगों ने गंदगी व बदबूदार माहौल से निजात नहीं मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान शिव सेना राजस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री राजू धायल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र सिंह निठारवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य विवेकानंद काबरा, गोविन्द सैन सहित वार्ड वासी मंगल चन्द खींचड, शंकर लाल बिजारणीया, नाथू राम निठारवाल, ताराचन्द खींचड, सुवा लाल खींचड, मोहन बिजारणीया, नेमीचन्द, मनफुली, हरफुली, संज्या, इंद्रा, ज्ञानी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button