वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की
चूरू, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा सत्र जून 2020 की सत्रांत परीक्षाएं 21 सितम्बर से शुरू होगी। राज्य सरकार शिक्षा ग्रुप-4 के आदेश की अनुपालना में विश्वविद्यालय द्वारा केवल प्रवेश सत्र जुलाई 2019 में प्रवेशित स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष, स्नातक अन्तिम वर्ष, पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा, प्रमाण-पत्र कार्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्रीय निदेशक (बीकानेर) बलवान सिंह सैनी बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र, बीकानेर के तहत कुल नौ परीक्षा केन्द्र – राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर, राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू, राजकीय महाविद्यालय, हनुमानगढ़, राजकीय महाविद्यालय नोहर, राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर, राजकीय महाविद्यालय, अनूपगढ, डी0ए0वी0 पीजी महाविद्यालय श्रीगंगानगर, राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ एवं आर्मी कैंन्ट, सूरतगढ पर दो सत्रें में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक होगी । परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेब साईट www.vmou.ac.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा संबंधी समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेब साईट एवं क्षेत्रीय केन्द्र, बीकानेर के टेलीग्राम चैनल RCBKR पर उपलब्ध है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व पहुंँचना होगा। सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु स्थानीय स्तर पर सभी केन्द्रों पर फ्लाईंग दल का गठन भी किया गया है।