चिकित्साचुरूताजा खबर

सीएमएचओ ने किया जसरासर पीएचसी का निरीक्षण

चिकित्सा कार्मिकों को डे्रेस कोड में रहने तथा बिना सूचना हैडक्वार्टर नहीं छोड़ने के निर्देश

चूरू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनमोहन गुप्ता ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरासर का निरीक्षण करते हुए चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों को निर्धारित डे्रस कोड में रहने व बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने तथा ग्रामीणों को कोविड 19 संक्रमण से बचाव के साथ दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने तथा मास्क लगाने के बारे में लगातार जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने ने बताया कि इस दौरान लैबर रूम, स्टोर, वैक्सीन डिपो तथा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के बारे में जानकारी ली गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद अब्बास ने बताया कि कोविड-19 की सभी गाइडलाइन की पालना के साथ ही आमजन को निशुल्क दवा व जांच योजना का फायदा दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाये गय। इस दौरान अतिरिक्त प्रशाासनिक अधिकारी प्रतापसिंह व सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्यारेलाल गहलोत सहित टीम के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button