पलसाना उप तहसील को तहसील बनाने की मांग को लेकर
पलसाना, [राकेश कुमावत ] उप तहसील को तहसील बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है गत दिनों जागरूक अभियान के बाद युवाओं ने शुक्रवार को पलसाना पंचायत समिति संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष राव व बंटी शर्मा सुन्दरपुरा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की। इस दौरान युवक व व्यक्तियों ने बताया कि पलसाना उपतहसील तहसील बनने के सभी मापदंड पूरा करता है तथा यहां से वर्तमान तहसील दातारामगड की दूरी 50 किलोमीटर है जिस कारण समय पर पैसा बेरोजगार युवाओं व वृद्ध लोगों पर भारी पड़ता है जबकि पलसाना उप तहसील के अंतर्गत लगभग 30 ग्राम पंचायत आती है जो पलसाना के काफी नजदीक है। इस दौरान सांवरमल खीचड़, कैलाश कुमावत, मनीष मीणा ,संजू कुमारी ,सरिता चौधरी, श्री राम चौधरी ,संजय वर्मा, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश जाटराणा सहित अनेक युवक युक्तियां मौजूद रहे संघर्ष समिति ने आसपास के गांव से 51 सौ पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम 500 कार्ड भेजने का निर्णय लिया है।