झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

मकर सक्रांति पर्व पर धार्मिक कार्यक्रमो का शुभारंभ

हिरवाना के श्री कृष्ण गौशाला में

गुढ़ा गौडजी,[संदीप चौधरी] महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा! नानी बाई का मायरो शुरू गुढ़ा गौडजी ग्राम हीरवाना में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में 13 वा कथा समारोह शनिवार को बामलास धाम के महंत परम सिद्ध संत , लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में धूमधाम से शुरू हुआ। सुबह चंवरा के रघुनाथ जी मंदिर से 3 किलोमीटर दूर हीरवाना गौशाला तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली । वही नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ किया गया । कथा व्यास पुष्पा शर्मा का संत महात्माओं के सानिध्य में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया । 15 जनवरी तक चलने वाली इस मायरो कार्यक्रम में प्रतिदिन साधु महात्माओं के अलावा भक्त मौजूद रहेंगे। वही आज गौशाला में समाजसेवी हाजी इकरामुद्दीन कुरैशी के द्वारा गौशाला की गायों को गुड़ खिलाया व लड्डू बंटवाए गए । इस दौरान संत हनुमान दास महाराज, भक्त झाबरमल , मीणा समाज के प्रदेश प्रधान भगत सुरेश मीणा किशोरपुरा , उपसरपंच घासीराम सैनी , समाजसेवी धर्मराज सैनी , सुधीर मैनपुरा, ककराना सरपंच शीशराम खटाना , हाजी इकरामूद्दीन कुरेशी ,प्रधान सविता खरवास , गजराज सिंह शेखावत , राजवीर खटाना , समाजसेवी बनवारी लाल जांगिड़, महावीर रावत , दिनेश महरानिया , गिरधारी रावत , कन्हैया लाल ,जेपी महरानियां सहित बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु महिला एवं पुरुष मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button