गांधी विद्या मंदिर के शिक्षा संकाय में
सरदरशहर, आईएएसई मानित विश्वविद्यालय गांधी विद्या मंदिर के शिक्षा संकाय में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता सूर्यकान्त शर्मा वरिष्ठ सलाहकार एएमएफआई ने निवेशक जागरूकता विषय पर अपने उद्बोधन में बताया कि हम बचत क्यों करते हैं, बचत की क्या आवश्यकता है, घर, संसाधन, गाड़ी, मोबाइल व नैट पैक की पूर्ति के लिए मंहगाई के साथ इनकी राशि भी बढ़ेगी। सामाजिक आवश्यकता, शिक्षा, जिम्मेवारी निर्वहन के लिए जो राशि की जरूरत होगी वह कहां से आयेगी। उन सब मूलभूत एवं आगामी आवश्यकताओं की पूर्णता के लिए आज ही बचत करनी होगी। विभिन्न उदाहरणों के द्वारा समय पर बचत करने की महत्ता बताई। विशिष्ट अतिथि डॉ. सूर्यप्रकाश पाण्डे सहायक प्रोफेसर महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा ने बताया कि शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ भारत में वित्तीय साक्षरता होना भी आवश्यक है। प्रश्नोत्तर में डॉ. सुनील शर्मा, मितेश चैधरी, डॉ.अविनाश पारीक, प्रियंका शर्मा एवं ज्योति नाई ने भाग लिया। संस्था परिवार द्वारा अतिथियों एवं निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के प्रतिनिधि द्वारा संस्था प्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया।