चिकित्सा विभाग ने करवाई फोगिंग
सिंघाना [प्रशांत कुमावत ] निकटवर्ती गांव माकड़ो में बरसात के बाद गिजाई जीव से ग्रामीण खासे परेशान हो रहे है। ग्रामीणो की सुचना पर चिकित्सा विभाग की टीम ने शनिवार को गांव में फोगिंग की। सीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि बुहाना बीसीएमओं भगवानदास सोमरा के निर्देशानुसार मेलनर्स प्रथम गणेशचंद सैनी के नेतृृत्व में अनिल गुर्जर, हर्ष स्वामी व एएनएम सुशीला व मनीषा समेत पांच सदस्य टीम बनाकर गांव में भेजी गई। टीम ने गांव की यथास्थिती देख फोगिंग की।
-वनविभाग व कृषि विभाग मौन, फोगिंग करवा प्रशासन ने की इतिश्री
माकड़ो गांव मेें अत्यधिक संख्या में गिजाई हो जाने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम व तहसीलदार को शिकायत की। सम्बंधित विभाग ने यह काम चिकित्सा विभाग को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हर घर में गिजाई होने की शिकायत की गई। जिस पर प्रशासन ने चिकित्सा टीम मौके पर भेज कर फोगिंग जरूर करवा दी। लेकिन इस फोगिंग से कोई राहत नही मिली। वनविभाग व कृषि विभाग के अधिकारी ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की।