झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

इस्लामपुर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव संपन्न

पार्वती लखोटिया व बड़े मंदिर में हुए आयोजन

कस्बे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला कल रात भगवान श्री कृष्ण के जन्म के साथ संपन्न हुई। कस्बे की आदर्श पार्वती लखोटिया विद्या मंदिर में धार्मिक झांकियां सजाई गई जिनमें भगवान श्री कृष्ण के साथ साथ भगवान् श्री राम एवं अन्य देवी देवताओं के साथ देशभक्ति की झांकियां भी सजाई गई। शाम से ही झांकियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ आदर्श विद्या मंदिर में उमड़ पड़ी। वहीं कस्बे में स्थित बड़े मंदिर में नर नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में भी श्री कृष्ण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने जन्मोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों की सुंदर आकर्षक झांकियां मंदिर प्रांगण में सजाकर मंदिर को बृजमय बना दिया। रात्रि में स्थानीय कलाकारों ने भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दी। समिति के द्वारा झांकियों में हिस्सा लेने वाले बाल कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। समिति के जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाह सुनील कुमार व सौरव कुमार अग्रवाल को भी समिति के संरक्षक सदस्य ओमप्रकाश केडिया एवं राम गोपाल पुरोहित द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति के सचिव सुशील जांगिड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। रात 12:00 बजे भगवान के जन्मोपरांत महाआरती एवं मंत्रोच्चारण के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button