लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु
तारानगर(विशाल आसोपा) नंद के घर आयो कृष्ण कंहैया जय हो नंद लाल की के जय कारे के साथ शुक्रवार की रात बारह बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व की भांति मनाया गया। कस्बे के लक्ष्मीनाथ मंदिर वार्ड 1 में व्यासों की बगीची ,राधा कृष्ण मंदिर ,पुजारी जी का मंदिर सहित दर्जनभर मंदिरों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया गया । लक्ष्मीनाथ मंदिर में पुजारी रामलाल भोजक के सान्निध्य में परंपरागत विभिन्न झांकियां सजाई गई। बड़ी संख्या मैं महिलाओं ने झांकियों के दर्शन किए और कन्हैया के जन्म पर आरती में शामिल हुई व भजन संध्या मैं श्रद्धा पूर्वक भाग लिया
लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे जयपुर की सोडा म्यूजिक ग्रुप के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध गायक कलाकार कैलाश गुर्जर ने देर रात तक आकर्षण का समा बांधा। फिजा में गूंजती भगवान कृष्ण के जय कारे की करतल ध्वनि के साथ रात 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण की आरती कर श्रद्धालुओं का प्रसाद वितरण किया गया। गुर्जर के साथ गायिका अनुराधा शर्मा ने थी श्याम चूड़ी बेचने आया के भजन पर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया ।गायकार कैलाश गुर्जर ने गणपति उपासना वैष्णो देवी के जय कारे के साथ शुरू की भजन संध्या मैं रात करीब 1:00 बजे के बाद तक भी दर्शकों को भजन संध्या के आकर्षण में बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सरावगी ने किया ।कार्यक्रम में लक्ष्मीनाथ आयोजन समिति के पूर्व पार्षद वासुदेव शर्मा युवा व्यवसायी नरेंद्र चाचाण,गुलाब सोलंकी, देवकीनंदन सैनी सहित नगर के सामाजिक कार्यकर्ता ने योगदान निभाया। स्थानीय बंका धर्मशाला में आयोजित ब्रिज रास महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाई गई बड़ी संख्या में लोगों ने कन्हैया के दर्शन कर पुण्य का लाभ कमाया रास महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण के वृत्तांत की कथा का आयोजन किया गया। महोत्सव के आयोजक पूनमचंद सरावजी,ओम प्रकाश सरावगी, गणेश सरावगीकी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे कृष्ण कन्हैया के जन्म पर आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।