ताजा खबरसीकर

फसल कटाई का काम पूर्ण होने के बाद किसानों को कृषि कनेक्शन देने के कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें – जिला कलेक्टर डॉ. यादव

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक कर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन बजट घोषणाओं के लिए अभी तक जमीन का आवंटन नही हुआ है उनके लिए जमीन आवंटन कर निर्माण कार्य शुरू किए जाए तथा अधूरे चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करे। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आपस में बेहतर समन्वय रखते हुए काम करें। उन्होंने एसई एवीवीएनएल को निर्देशित किया कि फसल कट जाने के बाद किसानों को कृषि कनेक्शन देने के कामों में तेजी लाई जाए तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी मुख्य सड़क मार्गो पर इस बात का ध्यान रखें कि एनएचएआई मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना की समस्या से निपटने के लिए रेगुलर पेट्रोलिंग कर रही है या नहीं।

सहायक निदेशक महिला अधिकारिता अनुराधा सक्सेना एवं सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओपी राहड़ को निर्देशित किया कि अंतरजातीय विवाह एवं सामूहिक विवाह पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाया गया है, इस संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित बैठक नियमित समय पर आयोजित करवाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही होने पर संबंधित पर कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड, सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी सीकर जय कौशिक, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, डीएसओ कपिल उपाध्याय, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी महेंद्र झाझड़िया, एवीवीएनएल नरेंद्र गढ़वाल, पीएचईडी चुनीलाल भास्कर, सीपीओ अरविंद सामोर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button