झुंझुनूताजा खबर

विद्युत करंट से संबंधित स्थानों का चयन कर करंट मुक्त बनाए जिला – कलक्टर कुड़ी

जिला कलक्टर के एवीवीएनएल एस.ई. को दिए निर्देश

झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने ए.वी.वी.एन.एल के एस.ई. वी.एस. शेखावत को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में ऎसी जगहों को चिन्हित करें, जहां पर करंट आने की संभावना बनी रहती है और इन्हें चिन्हित कर उनको करंट मुक्त बनाएं, ताकि किसी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हो। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में करंट आने की संभावना और अधिक हो जाती है इसलिए इस कार्य को प्राथमिक स्तर पर किया जाए। वे सोमवार को बिजली, पानी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने बैठक में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर से मौसमी बीमारियों के संबंध में भी चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से पानी आपूर्ति एवं लीकेजेज के संबंध में जानकारी ली। रीट एग्जाम के संबंध में ली समीक्षा बैठक ः जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में सोमवार को रीट परीक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने आगामी 23 एवं 24 जुलाई को जिले में होने वाले रीट एक्जाम के संबंध में भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2022 जिले में दो दिवस में सम्पन्न होगी। 23 जुलाई एवं 24 जुलाई को प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 3 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि यह परीक्षा जिला मुख्यालय के 46 एवं बगड़ मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

Related Articles

Back to top button