डेढ़ वर्षीय बालक गिरा खेलते समय कुंड में
जिला अस्पताल लाते समय गाड़ी हुई खराब, बाइक से अस्पताल आते समय हुआ हादसा
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर किया रैफर, रतनगढ़ तहसील के गांव बुधवाली का है मामला
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जांको राखे सांइया, मार सके ना कोई…वाली कहावत आज क्षेत्र में चरितार्थ हुई है। कुंड में गिरे बालक को अस्पताल लाते समय कई मुसीबतें आई, लेकिन फिर भी मालिक ने समय पर बालक को अस्पताल पहुंचा ही दिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि डॉक्टरों ने सुरक्षा की दृष्टि से उसे हायर सेंटर रेफर किया है। मामला रतनगढ़ तहसील के गांव बुधवाली का है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवाली निवासी बबलू खां का डेढ़ वर्षीय बालक मुद्दसर खेलते समय अचानक कुंड में गिर गया। परिजनों ने उसे कुंड से बाहर निकालकर रतनगढ़ लेकर आ रहे थे कि गांव भोजासर के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई। बाइक पर सवार होकर पीछे आ रहे पड़ोसी फारुख ने उसे बाइक पर बैठाकर वहां से रवाना हुआ, तो मेगा हाइवे पर रामशरणम आश्रम के पास खड्डे में बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे फारूक के चोट आई, लेकिन बालक बाल-बाल बचा। पीछे से परिजन दूसरी गाड़ी लेकर आ रहे थे, जिससे बालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर शिशु रोग विशेषज्ञ राजेंद्र धायल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।