चुरूताजा खबर

कार्यप्रणाली को बनाएं बेहतर, आपसी समन्वय से करें काम – सिहाग

जिला कलक्टर ने नगर निकाय अधिकारियों को वीसी के माध्यम से दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे अपनी कार्यप्रणाली में बेहतरीन लाएं तथा आपसी समन्वय से काम करें। जिला कलक्टर सिहाग बुधवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केंद्र में वीसी के माध्यम से नगर निकाय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से जिले के नगर निकायों में करवाए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य की चर्चा करते हुए अधिक से अधिक श्रमिकों को इंगेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों के मुख्य मागोर्ं, भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विविध रंगों का सामंजस्य रखते हुए एकरूपता से सौंदर्यकरण कार्य किया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर क्षेत्र में किये जा रहे सभी कायोर्ं की क्रियान्विति में स्वयं भागीदारी निभाते हुए सुधार के प्रयास किये जायें। जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना एवं इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए तथा बैंकों तथा नगरीय शासन के स्तर पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही।

इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द ओला, एलडीएम अमरसिंह, एपीआरओ मनीष कुमार, नगर परिषद एक्सईएन पूर्णिमा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button