चुरूताजा खबर

संस्कृत शिक्षा विभाग के विद्यालयों में भी बनेंगे बालिका शौचालय एवं क्रियाशील होंगे आईसीटी लैब

सुप्रीम फाउंडेशन के सहयोग से

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के आग्रह पर तापड़िया परिवार के सुप्रीम फाउंडेशन ने जिले के संस्कृत शिक्षा विभाग के विद्यालयों में भी बालिका शौचालय एवं आईसीटी लैब बनाने की सहमति दी। जिला कलक्टर सिहाग की अध्यक्षता में बुधवार को संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ.किशन लाल उपाध्याय एवं सुप्रीम फाउंडेशन ट्रस्ट प्रतिनिधि आनंद शास्त्री के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में संस्कृत शिक्षा विभाग के राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालयों में भी बालिका शौचालय एवं आईसीटी लैब को क्रियाशील बनाने की सहमति बनी।

इस पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ.किशन लाल उपाध्याय ने सुप्रीम फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया।उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सुप्रीम फाउंडेशन द्वारा जिले के राजकीय विद्यालयों में बालिका शौचालय एवं आईसीटी लैब को क्रियाशील बनाने कि सहमति दी गई थी।

Related Articles

Back to top button