झुंझुनू, राज्य सरकार के राइट टू हेल्थ बिल को निजी अस्पतालों पर जबरदस्ती थोपे जाने के विरोध में ऑल राजस्थान प्राइवेट अस्पताल संघर्ष समिति के आह्वान पर 16 मार्च को सभी निजी अस्पताल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। इस संदर्भ में आज झुंझुनू जिले के सभी निजी चिकित्सक और अस्पतालों के प्रतिनिधियों की मीटिंग हुई जिसमें सर्वसम्मति से संघर्ष समिति के निर्णय की पालना करते सभी ने अपने अस्पताल और क्लिनिक बंद रखने की घोषणा की।
संघर्ष समिति के जिला समन्वयक डॉ कमल चंद सैनी ने बताया कि राज्य सरकार चुनावी वर्ष में सिर्फ़ वोट बटोरने के उद्देश्य से और निजी अस्पतालों पर ब्यूरोक्रेटस का नियंत्रण स्थापित करने के चक्कर में निजी चिकित्सा क्षेत्र का गला घोटने को उतारू है और जबरदस्ती यह बिल राज्य पर थोपना चाहती है। यदि सरकार राज्य की जनता के लिए और चिकित्सकों के लिए सकारात्मक सोच रखती है तो चिकित्सक समुदाय की भावनाओं को आहत ना करें और जल्द से जल्द इस RTH बिल को वापस ले ताकि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की कोई कमी ना आए।