झुंझुनूताजा खबर

पापड़ा में पुलिस जन सहभागिता शिविर में ग्रामीणों को दुघर्टना से बचाव के लिए दी जानकारी

अटल सेवा केन्द्र में पुलिस जन सहभागिता शिविर ग्रामीणों को जानकारी देते सीआई रामेश्वरला बगडिय़ा।

बाघोली, पापड़ा के अटल सेवा केन्द्र में सोमवार पुलिस जन सहभागिता शिविर लगाया गया। शिविर के प्रभारी सीआई रामेश्वरलाल बगडिय़ा व एसआई जगदीश प्रसाद यादव थे। शिविर में सीआई ने बताया कि अब सरकार ने छोटी -मोटी अपराधो को गांव स्तर पर शिविर लगाकर मोके पर सुलझाने के लिए कहा है। बाईक सवारों को दुर्घटना से बचने के लिए मोबाईल का चलते समय फोन का इस्तेमाल नही करना व हेलमेट सीर पर लगाकर चलने आदि के बारे में जानकारी दी। सरपंच मुक्तीलाल सैनी ने समय -समय पर सीएलजी की बैठक के द्वारा लोगो को जानकारी देने की बात कही। एसआई जगदीश प्रसाद यादव ने ग्रामीणों को बताया कि घर-घर में छोटी -छोटी बातों को लेकर आपसी झगड़े को पुलिस थाना स्तर तक नही लाना चाहिए घर पर ही समझाइश से निपटाना चाहिए । इस दोरान शेरसिंह बड़सरा, राजपाल, हैड कास्टेबिल रतनसिंह, चौथमल शर्मा, गोपी सोनी, महेन्द्र सिंह मिठारवाल सहीत दर्जनों लोग मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button