माकपा सीकर की ओर से पीने के पानी की समस्या व बिजली कटौती के खिलाफ जिला कलेक्टर से प्रतिनिधि मण्डल मिला व रमजान के महीने में बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। माकपा का प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को जिला कलेक्टर से मोती खा कुरेशी, इकराम जाटू, इमामुदिन गोड़ के नेतृत्व में मिला और सीकर शहर में मोहल्लाह कुरैशियान, मोहल्लाह बिसायती यान, बड़े हकीम साहब की दरगाह व धोद रोड़ में पीने के पानी की भयंकर समस्या के तुरंत समाधान करने व सुबह बिजली कटौती को बंद करने व रमजान मुबारक के पुरे महीने में बिजली व पानी की आपूर्ति नियमित करने की मांग को लेकर मुलाकात की और साथ ही साथ ये चेतावनी दी कि यदि रमजान के महीने में किसी भी प्रकार की प्रशासन की ओर से कोताही बरती तो माकपा द्वारा बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।