चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले में चल रहे पौधरोपण अभियान के क्रम में रविवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय परिसर के बाहर विधि सत्संग संस्था के सहयोग से पौधारोपण किया गया।इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्मिकों ने श्रमदान किया और नीम, करंज आदि पौधे लगाए। इस दौरान कार्मिकों द्वारा पौधों की सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि राजस्थान को हरा-भरा बनाने के लिए पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण एक अभियान की तरह चल रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशन में संपूर्ण जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। प्रत्येक विभाग द्वारा अपने-अपने कार्यायलयों तथा अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय हमने देखा कि ऑक्सीजन कितनी महत्वपूर्ण है और पिछले दिनों गर्मी के दौरान भी यह महसूस किया की पेड़ कितने जरूरी हैं। वर्तमान समय में मनुष्य की आवश्यकताओं और महत्वाकांक्षाओं के कारण जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और सीमेंट-कंक्रीट के जंगल उगते जा रहे हैं। यही वजह है कि पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है और अनेक प्रकार के संकट हमारे सामने आ रहे हैं। आखिर इन सीमेंट-कंक्रीट के जंगलों में आदमी की सांस घुटेगी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। इसलिए पर्यावरणीय चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए जरूरी है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। उन्होंने कहा कि जब हम कोई पौधा लगाते हैं तो एक तरीके से इस धरती के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। धरती हमारी मां है और हमारा हर तरह से पोषण करती है। जरूरत इस बात की है कि हम भी इस बात को समझें और जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए आगे आएं। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, पूर्व जनसंपर्क कर्मी जसवंत सिंह, मुकेश सैनी, प्रमोद कुमार सैन, अजय चांवरिया आदि मौजूद रहे।