मणकसास में बुधवार को दो दिवसीय टोडी वाले बालाजी मेले का कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। पुजारी सोनू शर्मा ने बालाजी मंदिर में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया। मेले मे 50 रू से लेकर 2100 तक की कुश्तीया हुई। 1500 रू की दो कुश्तीयों में महेश गुमानसिंह की ढ़ाणी व खेतड़ी के जोगेन्द्र रवा रोजड़ा विजय रहे। अन्तिम कुश्ती 2100 रू का मुकाबला नेकी खोरी व राकेश पापड़ा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें राकेश पापड़ा ने बाजी मारी । विजेता पहलवानों को मेला कमेटी द्वारा सम्मान्ति किया गया। कुश्ती दंगल में कोच लीलाधर पीटआई की अहम भूमिका रही। रात्री में बानसूर व अलवर की राँयल राजस्थान एन्ड पार्टी के लेडिज कलाकार रेखा शेखावत, मनिषा द्वारा रंगारंग भजन पेश किये गये। शेखावत ने डांस व काँमेटी पेश कर दर्शकों को मनमाहित कर दिया। इस दोरान सुभाष चौहान, रोशनलाल वर्मा, चेतराम, वर्मा, शंकरसिंह, शीशराम हलवाई, राजेन्द्र प्रसाद चेजारा, गणेश सैनी राजीवपुरा , सीताराम राणावतसहीत सेकड़ौ लोग मौजुद थे।