बाघोली, मणकसास में ग्राम सेवा सहकारी के पास तिराहे पर सडक़ पर पानी भरने से स्कूली बच्चे व राहगिरों को घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ता है। वही बाईक सवार व वाहनों को पानी में गहरा गढ्डा होने से आये दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कई बाइक सवार तो पानी में गिर ही जाते है। ग्रामीण रोशनलाल वर्मा, नरपतसिंह, राजु मीणा, पंच नन्दसिंह आदि ने बताया कि पिछले दिनों मणकसास से जगदीशपुरा व पचलंगी के लिए बनाई गई सीसी सडक़ को ऊचाई पर बनाने से मुख्य सडक़ नीची रह जाने पर पानी भरने लग गया। सडक़ ठेकेदारो ने पानी भराव के लिए कोई निकासी भी नही की है। जिसके चलते स्कूल में आने वाले छोटे छोटे बच्चों को घुटनों पानी से गुजरना पड़ता है। इस बारे में ग्रामीणों ने सडक़ ठेकेदार व पीडब्लुडी के अधिकारियो को भी अवगत करवा दिया है।