मणकसास के अटल सेवा केन्द्र में आज सोमवार को पुलिस जन सहभागिता शिविर लगा। शिविर के प्रभारी सीआई रामेश्वरलाल बगडिय़ा व एसआई जगदीश प्रसाद यादव थे। शिविर में सीआई ने बताया कि अब सरकार ने छोटी -मोटी अपराधो को गांव स्तर पर शिविर लगाकर मोके पर सुलझाने के लिए कहा है। बाईक सवारों को दुर्घटना से बचने के लिए मोबाईल का चलते समय इस्तेमाल नही करना व हैलमेट सीर पर लगाकर चलने आदि के बारे में जानकारी दी। पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद गुर्जर ने समय -समय पर सीएलजी की बैठक के द्वारा लोगो को समझाने के लिए कहा। एसआई जगदीश प्रसाद यादव ने ग्रामीणों को बताया कि घर-घर में छोटी -छोटी बातों को लेकर आपसी झगड़े को पुलिस थाना स्तर तक नही लाना चाहिए। घर पर ही समझाईस से निपटाना चाहिए। इस दौरान हैड कॉन्स्टेबल रतनसिंह, बीट अधिकारी मुकेश गुर्जर, पूर्व सरपंच रामस्वरूप गोयल, पंच सावत्री जागिड़, शीशराम , लीलाराम मीणा,मंगेजाराम, गुर्जर, अजितसिंह, सरदाराराम गुर्जर, मोहनलाल, कैलास अडवाना आदि मौजुद थे।