गांव खेड़ी चारणान में
जाजोद(अरविन्द कुमार) खंडेला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जाजोद के गांव खेड़ी चारणान में आज शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सहायक अभियंता सुमित्रा चौधरी ने मनरेगा में मॉडल तालाब कार्य एंव लाखो वाले जोहड़े का औचक निरीक्षण किया। मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को कोविड-19 महामारी से बचाव के दिशा निर्देश दिए। सहायक अभियंता सुमित्रा चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मॉडल तालाब में 56 श्रमिक एंव लाखो वाले जोहड़े में 50 श्रमिक कार्य स्थल पर उपस्थित मिले। सुमित्रा चौधरी ने कहा कि सभी श्रमिकों को समय पर उपस्तिथ होने,कार्य का टास्क जल्दी पूरा करनें पर श्रमिकों की 11 बजे छुट्टी करने , कोविड -19 महामारी के संबंध में सुरक्षा उपाय जैसे सोशल डिस्टेंस की पालना करनें, मास्क का उपयोग करनें , कार्य स्थल पर बार-बार साबुन से हाथ धोने इत्यादि हेतु प्रेरित किया गया।