सुजानगढ़ में
क्षेत्र में चल रहे मानव व श्रमिक तस्करी के गिरोह पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग को लेकर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एएसपी सीताराम माहिच से मिले। इस दौरान पथिक सेवाश्रम संस्था के अध्यक्ष महावीर पोसवाल के सानिध्य में एएसपी को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर इस अवैध गौरखधंधे पर रोक लगाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते वक्त महावीर पोसवाल ने बताया कि शादी ब्याह के नाम पर आसाम, महाराष्ट्र, बंगाल, मध्यप्रदेश आदि जगहों से लड़कियों को यहां खरीदकर लाया जाता है और यहां के वातावरण में ये लड़कियां सेट नहीं होती। साथ ही यहां के लोगों द्वारा उन्हें प्रताडऩा भी दी जाती है। हाल ही में बीदासर में एक निर्वस्त्र महिला का थाने तक पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र में मानव तस्कर गिरोह सक्रिय है। पोसवाल ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट से भी इस मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा जावे। ज्ञापन पर एएसपी ने कहा कि सूचना मिलने पर इस सम्बंध में सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं उच्चाधिकारियों को भी ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। इस दौरान पथिक सेना के जिलाध्यक्ष शेरसिंह धाभाई, पार्षद श्रीराम भामा, देवाराम माली सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।