समस्या लेकर जाने वाले फरियादियो से उलझते है अधिकारी
जिला मुख्यालय का जलदाय विभाग इन दिनों राम भरोसे ही चल रहा है यहां पर समस्या लेकर आने वालों का समाधान तो दुर की बात उल्टे अधिकारी ही लोगो से उलझे रहे है। मंगलवार को पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 44 के लोगों ने जलदाय विभाग के एक्सईएन रोहिताश झाझडिय़ा का घेराव कर पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की तथा जल्द इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया। वहीं वार्ड के मकसुद ने बताया कि एक्सईएन के पास समस्या लेकर आए थे तो उन्होंने समस्या पर ध्यान ना देते हुए उल्टे हाथापाई करने की कोशिश करने लगे। साथ ही उनका मोबाइल नंबर मांगा तो उन्होंने नंबर देने से मना कर दिया। इस पर वार्ड के लोग आक्रोशित हो गए तथा पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग पर अड़ गए। वार्ड के लोगो ने बताया कि कुबा मस्जिद, पिपली चौक के आस-पास इलाके में गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है तथा यहां के वाशिंदों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। पूर्व में जिला कलेक्टर से लेकर पीएचईडी विभाग के सभी अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई तक अधिकारी नहीं करते है एक और जहां तेज गर्मी पड़ रही है तो दुसरी और रोजा रखने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से वार्डवासियों के हाल बेहाल है तथा पानी की समस्या को लेकर रोजाना जलदाय विभाग कार्यालय में चक्कर काट रहे है। ऐसे में मजबूरन जनता को उग्र आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।