झुंझुनूताजा खबर

मंडावा में गन्दे पानी की निकासी की होगी वैकल्पिक व्यवस्था

समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से विचार विर्मश करती ईओ सरिता बड़सरा

मंडावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] नगर पालिका कार्यालय में शुक्रवार को कस्बे वार्ड न० 11,12,व 13 में गन्दे पानी की निकासी को लेकर वहां के जनप्रतिनिधियो से समस्या के समाधान हेतु ईओ सरिता बड़सरा ने बैठक बुलाकर उनसे विचार विर्मश किया है। ईओ सरिता बड़सरा ने बताया कि सीवरेज लाईन का कार्य शुरू हो तब तक गन्दे पानी की निकासी के लिए नजदीकी जमीन में सौखता कुआ खुदवाकर उस पर लोहे का जाल लगवाया जाएगा ताकि उसे जानवर ,बच्चे आदि नही गिर सके सुरक्षा के लिए सौखते कुए में गन्दा पानी जाएगा। यह व्यवस्था सीवरेज लाईन शुरू नही हो तब तक के लिए होगी । इस बात को लेकर दोनो पक्षो में सहमति बनपाई है । बैठक में पार्षद मो० इकबाल खत्री, मो० इब्राहिम रंगरेज, नबाव खत्री , राकेशकुमार धुधरवाल , कनिष्ठ अभियन्ता अनिलकुमार गुप्ता, जेके गोयल व हाजी अब्दुल रहमान मौम आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button