मंडावा [सूर्यप्रकाश लाहौरा ] नेशनल पब्लिक स्कूल समिति व के. केयर इम्पीरियल हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को नेशनल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावा में एक दिवसीय विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सरपंच संघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष व मेहरादासी सरपंच सज्जन पूनियां ने फीता काटकर शिविर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उपस्थित मरीजो को संबोधित करते हुए सरपंच सज्जन पूनियां ने कहा कि किसी भी रोग के प्रारंभिक काल में इलाज कराने से कम खर्च में निरोग होने की पूरी संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर का उद्देश्य सिर्फ इलाज ही नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है। स्वस्थ शरीर से ही शारीरिक एवं मानसिक संतुष्टि संभव है। पूनियां ने कहा कि चिकित्सक जो परामर्श दे रहे है उनका पूरा पालन करना चाहिए। शिविर में डॉ. लोकेन्द्र त्यागी, डॉ. अनुजसिंह, डॉ. प्रीतम शर्मा, रोहितराज, हरीश ने कुल 292 लोगों की निशुल्क जांच कर उन्हें आवश्यक दवाई व चश्में दिए। ऑपरेशन योग्य 9 मरीजों को तुरन्त निःशुल्क ऑपरेशन के लिए जयपुर ले जाया गया। इस दौरान संस्था व्यवस्थापक इंजी. प्रणव पूनियां, शिविर प्रभारी कैलाशसिंह राठौड़, धर्मेन्द्रसिंह, चन्द्रसिंह, इमरान अली, रमेश सिनसिनवार, प्रमोद जांगिड़, मनोज कुमार, सज्जनसिंह खिडि़या, रामचन्द्र, रणवीर गढ़वाल, नरेश शर्मा, महेन्द्रसिंह, सुरेश कुमार, मंजर खान, पियूष रॉयल, मुकेश बगडि़या, दौलतराम आदि ने शिविर में सहयोग किया।