अपराधझुंझुनू

मंडावा मोड़ पर एटीएम तोड़ने का प्रयास रहा विफल

झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ पर सिंडीकेट बैंक का एटीएम

झुंझुनू, शहर के मंडावा मोड़ सर्किल पर एक कांपलेक्स के बाहर लगे सिंडिकेट बैंक के एटीएम को तोड़ने का असफल प्रयास का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 4 दिसंबर की रात लगभग 2:30 बजे की है। शाखा प्रबंधक भरतलाल कलवानियां ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि रात्रि में 2:25 से लेकर 2:37 तक एक व्यक्ति ने एटीएम तोड़ने का असफल प्रयास किया था। शाखा प्रबंधक ने बताया कि जब हम ने शुक्रवार को कैश डालने के लिए गए तब बाहर का लॉक टूटा हुआ देखा तो उसके बाद हमने सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसके अंदर एक व्यक्ति एटीएम तोड़ने का प्रयास करता हुआ दिखाई देता है। इसमें एक व्यक्ति मंकी कैंप कैंप लगाए हुए अंदर आता है और एटीएम तोड़ने का प्रयास करता है उसके बाद वह फिर बाहर जाता है और बाहर से एक रोड या सरिया जैसा लेकर आता है उससे वह एटीएम तोड़ने का प्रयास करता है लेकिन कामयाब नहीं होने पर वह वापस बाहर जाता है और बाहर से आता है तो सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर देता है इसके बाद में कुछ दिखाई नहीं देता है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि उस समय एटीएम में मात्र 11 सो रुपए थे वही हम आपको बता दें कि 4 दिसंबर की यह घटना झुंझुनू शहर की है इसी दिन सुबह 4:45 बजे के लगभग एक्सिस बैंक पिलानी के एटीएम को तोड़ने का भी प्रयास किया गया था लेकिन उसमें भी कामयाबी नहीं मिलने के कारण लुटेरों को खाली हाथ लौटना पड़ा। जिसमें 7लाख 23 हजार रु उपलब्ध थे। वही झुंझुनू के मामले में कल शुक्रवार को कोतवाली में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button