आरोपियों को पिस्तौल व फरारी काटने के लिए जगह देने वाले को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हुई थी फायरिंग
झुंझुनू, मानोता शराब ठेके पर एक माह पहले फायरिंग करने के लिए पिस्तौल उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने वालों के साथ भी था। डीएसपी विजय कुमार ने बताया तीन दिन पहले मानोता के शराब ठेके पर फायरिंग के बाद आग लगाने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम बनाकर तलाश कर रही थी। तब मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर बहरोड के पास नंगल खोडिया सिरवा तिराया पर पहुंचे तो सफेद रंग की बोलेरो बिना नंबर की दिखाई दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे जिस पर थानाधिकारी किरण सिंह, सीआई सुरेंद्र देवड़ा, वीडीएसटी टीम प्रभारी वीरेंद्र यादव सहित पुलिस टीम ने बोलेरो का पीछा किया। पुलिस से भयभीत होकर बोलेरो छोड़कर तीनों भागने लगे तो एक आरोपी ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने बचाव करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ रोमियो निवासी नारेडा खुर्द खुर्द था जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास लोडेड देशी कट्टा मिला अन्य दो आरोपी फरार हो गए आरोपियों के पास से बोलेरो गाड़ी को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि एक माह पहले धर्मा उर्फ धर्मेंद्र व अनिल गुर्जर व साथियों ने ठेके में हिस्सेदारी लेने के लिए फायरिंग व मारपीट की तब इसी ने पिस्तौल देना स्वीकार किया व फरारी काटने के लिए जगह भी इसी ने उपलब्ध करवाई थी। ठेके पर फायरिंग में सहयोग करने में गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ रोमियो बी ए पास है इसने पीडब्ल्यूडी विभाग में 18 महीने अस्थाई तौर पर नौकरी भी की थी। 2 साल पहले नौकरी छोड़ कर अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया इसके खिलाफ तीन मुकदमे मारपीट व लूटपाट के पाटन थाने में दर्ज है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू