कार्य का बहिष्कार कर दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को दिया शिकायती पत्र
बाय, ( विजेंद्र दायमा) बाय पंचायत क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यों में कनिष्ठ सहायक पर मनमर्जी करने व श्रमिकों के अधिकारों का हनन करने के मामले को लेकर बाय के मनरेगा श्रमिकों ने दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र दिया हैं । मनरेगा श्रमिकों ने बताया कि ग्राम पंचायत में कराये जाने वाले कार्यों का चुनाव का अधिकार श्रमिकों का होता है लेकिन कनिष्ठ सहायक अपनी मनमर्जी करते हुए नजदीक में काम न देकर 3 किलोमीटर से भी ज्यादा दुर काम दिया है । श्रमिकों बताया की मनरेगा के तहत तालाब खुदाई व खाई की खुदाई का कार्य नजदीक में ही चल रहा है लेकिन कनिष्ठ सहायक हमारे साथ द्वेषता पूर्ण हमें काम पास में ना देकर 2-3 किलोमीटर दूर काम दिया गया है जबकि हमारे साथ ही काम कर रहे कई में श्रमिकों को पास में ही काम दे दिया गया है। ग्यारसी देवी ने आरोप लगाया कि कई बार काम के लिये आवेदन करने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा काम नही दिया जा रहा तथा ना ही आवेदन पत्र की दिनांकित रसीद भी नहीं दी जाती है जिस के कारण बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है ।
उचित कार्यवाही की मांग को लेकर राजेंद्र प्रसाद दायमा, धनी देवी ,अमीना,मैना देवी, हंसा, धोली, पुष्पा देवी, अब्दुल खाँ,रहीसा, शंकुतला, विमला ,पप्पू देवी, सोनी, सहित दर्जनो मनरेगा श्रमिकों ने कार्य का बहिष्कार किया।