पेयजल सप्लाई में गंदे पानी का रिसाव होने पर
रींगस(अरविन्द कुमार) कस्बे के वार्ड 25 के जैतुसर रोड़ के वाशिंदों ने पेयजल सप्लाई की लाइनों में पालिका द्वारा डाले गए गंदे पानी के नालों से गंदगी प्रवाहित होने पर आज सुबह करीब 11 बजे से देर शाम तक नगर पालिका व जलदाय विभाग के खिलाफ धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। धरना दे रहे महिला पुरुषों की मांग है कि नगर पालिका द्वारा कई वर्षों पहले डाली गई गंदे पानी के निकास की लाइन जो अब चोक हो चुकी है,उसकी जगह दूसरी लाइन डाली जाए वही गंदे पानी के नालों से गुजर रही पेयजल सप्लाई की लाइनों को हटवा कर दूसरी पाईप लाइन डाली जाए। लोगों का कहना है कि सावन माह में जहां लोग पूजा अर्चना व उपवास करते हैं, वही नगर पालिका व जलदाय विभाग की लापरवाही से वार्ड वासियों को सीवर लाइन के पानी से नहाना व पूजा-अर्चना करनी पड़ रही है यहां तक कि लोग पीने में भी वो ही पानी काम में ले रहे हैं कुछ दिनों पूर्व पेयजल लाइनों में गंदा पानी सप्लाई होने पर उसका उपयोग करने से वार्ड के कई बच्चों के डायरिया व उल्टी की शिकायतें हो गई थी जिनको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इस 1 महीने में ही करीब 7 बार नलों में सीवर लाइन का पानी सप्लाई हो चुका जिसकी शिकायतें वार्ड के लोगों द्वारा जलदाय विभाग व नगरपालिका दोनों में की गई लेकिन दोनों ही विभाग अपनी हठधर्मिता के चलते लोगों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों ही विभागों के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर पल्ला झाड़ रहे हैं वही जलदाय विभाग में शिकायत लेकर जाने के दौरान अधिकारी कार्यालय से नदारद मिलते हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर वार्ड के लोग सुबह करीब 11 बजे से ही जैतुसर सड़क मार्ग पर टेंट लगाकर धरने पर बैठे थे जो देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। लोगों से समझाइश करने नगरपालिका के लेखाकार रामगोपाल बींवाल व संबंधित वार्ड के पार्षद एवं पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, जलदाय विभाग के कर्मचारी देवेंद्र जांगिड़ धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन धरना दे रहे लोग प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर धरना जारी रखा। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष बोदुराम कुमावत, द्वारका प्रसाद शर्मा, कैलाश वशिष्ठ, कांशीराम शर्मा, दीपक पारीक, राजू किसनाका, शायर बंसीवाला, संतोष कुमावत, नितिन त्रिपाठी, शंकरलाल बाजिया, अनु शर्मा, मंजू, शारदा, सुनीता देवी, संतरा देवी, सरस्वती देवी, लालचंद, विजय कुमावत, मोनू शर्मा आदि मौजूद थे।