झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मानसून के दौरान सावधानिया बरतने से अवगत करवाया

आरयूआईडीपी के जन जागरूकता कार्यक्रम में

आरयूआईडीपी के जन जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मानसून के दौरान सावधानिया बरतने की सलाह दी। शहर के एस.एस.मोदी विद्या विहार स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कैपसी आरयूआईडीपी जयपुर से आये अनिल सिंह ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे बरसात के दौरान मेनहोल और गहरी टे्रंचेज के पास न जाएं और वर्क साइट डिस्पले बोर्डस पर लिखे दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होने स्कूल प्रशासन से आग्रह किया कि स्कूल बस और वैन बच्चो को प्रोजेक्ट साइट्स के बहुत नजदीक न छोडं़े और बोर्ड में सुझाये गये वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करें। उन्होने कहा कि बरसाती सीजन के लिए प्रोजेक्ट के द्वारा पुख्ता सुरक्षा इन्तेजाम किये गये हैं पर आम जन का भी ये दायित्व हैं कि वो विशेष सावधानियां बरते ताकि कोई अनहोनी दुर्घटना न हो। आरयूआईडीपी द्वारा बरसात के दौरान होने वाली परेशानियों और शिकायतों के लिए एक कमेटी का गठन किया हैं जहां शिकायतें व सुझाव दिये जा सकते हैं। गौरतलब है कि आरयूआईडीपी द्वारा पेयजल आपूर्ति और सीवरेज के कार्य किये जा रहे हैं। कर्यक्रम में मौजूद सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुजीत शरण ने बताया कि मानसून को लेकर जागरूकता का ये कार्य शहर के अन्य स्कूलो में भी किया जायेगा । स्कूल के प्रिंसीपल अरविन्द त्रिपाठी ने बच्चो से कहा कि वे प्रोजेक्ट द्वारा दी गयी जानकारीयों को घर के सदस्यों और आसपास के लोगों तक पहुचायें। कार्यक्रम में एलएंड टी के सामाजिक प्रेरक प्रवीण सिंह, अनिल कुमार रूहेला व प्रहलाद सिंह ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button