जी-20 समिट जापान में
सुजानगढ़, जी-20 समिट में भाग लेने जापान की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। जापान के ओसाका प्रांत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के चुनींदा लोगों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें चूरु जिले के सुजानगढ़ से एकमात्र जापान प्रवासी युवा व्यवसायी राजेन्द्र शर्मा को भी इन्वाईट किया गया। पीएम मोदी ने नमस्ते और कोंनीचिवा कहकर अपना सम्बोधन प्रारम्भ किया। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय लोग जापान में देश सम्मान बढ़ाने में अपना योगदान देते रहे हैं। इस दौरान स्टेज से भाषण समाप्त कर उतर रहे थे, तो कुछ लोगों ने सेल्फी लेने का आग्रह किया जिस पर पीएम ने कहा ऐसा करने से पीछे बैठे लोगों पर अन्याय हो जाएगा और सेल्फी के लिए मना कर दिया। सभा में भारत माता की जय के साथ-साथ जय श्री राम के भी नारे लगे। पीएम मोदी ने धन्यवाद और जापानी भाषा में दोमो अरिगतो कहकर समाप्त अपना सम्बोधन समाप्त किया। गौरतलब है कि सुजानगढ़ निवासी राजेंद्र शर्मा को हाल ही में जापान ने अपने देश की नागरिकता प्रदान की है। जो कि जिले के लिए गौरव का विषय है। उनके बड़े भाई वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जापानी नागरिकता पाने वाले युवा व्यवसाई राजेंद्र शर्मा के जिले के पहले नागरिक हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कस्बे में हर्ष है। लोगों ने उनके परिजनों को बधाई दी है।