जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने बुधवार को नगरीय विकास सम्बन्धित बैठक में आयोजन कर चूरू नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया है कि आगामी मानसून सत्र से पूर्व बरसात को मध्य नजर रखते हुए नाला नालियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कर कार्यवाही की जावे।जिला कलेक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा की बरसात से पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित कि जावे। बैठक में आयुक्त ने बताया की शहर के सभी मुख्य नालों में जहां पानी जाम होने की आंशका रहती है उनकी सफाई करवा दी गई है और शेष नालों की सफाई भी अांशिक रूप से करा दी गयी है। बैठक में सभापति ने बताया की लोगों एवं पार्षदों की समझाइश के प्रयास से अतिक्रमण कर रखें नालों की सफाई अतिक्रमण हटा कर की जा रही है। कलेक्टर ने आयुक्त को निर्देशित कर कहां की अगले सात दिवस में शेष नालों व डिग्गीयों की सफाई की जावे तथा वस्तुस्थिति से अवगत कराया जावे।