कोरोना संक्रमण को लेकर
झुंझुनू, मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ झुंझुनू जिला इकाई ने आज कलेक्टर से ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई है। कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के कार्मिकों ने ज्ञापन में बताया है कि झुंझुनू जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर की कोरोनावायरस रिपोर्ट पोजिटिव आई है इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के कई कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। पॉजिटिव कर्मचारी कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के संपर्क में रहते हैं तथा कार्यालय समय में उनके संपर्क में रहकर ही कार्य करते हैं जिससे अन्य कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को कोरोना होने की संभावना से भय का माहौल पैदा हो गया है। संभावना है कि अन्य कर्मचारी भी कोरोनावायरस के शिकार हो सकते हैं। कार्यालय में कोरोना के वर्तमान माहौल को देखकर कर्मचारियों द्वारा कार्य करने में असमर्थता जाहिर की जा रही है। कोरोना महामारी कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के आधा दर्जन से अधिक कार्मिक, अधिकारियों सहित पॉजिटिव आने पर कर्मचारियों में भारी भय व्याप्त है। कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों व कर्मचारी महासंघ जिला झुंझुनू ने ज्ञापन देकर बताया है कि कलक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों की जांच करवाई जावे तथा आगामी 14 दिवस तक सभी कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को होम आईसोलेशन किया जाए ताकि वे अपने बच्चों को बचा सके। ज्ञापन देने वालों में दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।