अजीतगढ़ पुलिस की कार्यवाही
अजीतगढ़, [विमल इन्दौरिया ] कस्बे में अजीतगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस महानिरीक्षक जयपुर एस सेंगाथीर व पुलिस अधीक्षक सीकर के द्वारा चलाये जा रहे अवैध रूप से संचालित कारखानों में अवैध कारोबार की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व सांवरमल नागौरा वृताधिकारी नीमकाथाना के सुपरविज़न में सवाई सिंह थानाधिकारी अजीतगढ़ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नीमकाथाना रोड अजीतगढ़ में विश्वकर्मा कारखाने के सामने अवैध रूप से नमक मिलाकर रासायनिक खाद बनाने का कारखाना चल रहा है। सूचना पर थानाधिकारी मय टीम उक्त स्थान पर पहुँचे तो ताला लगा हुआ था। मकान के अंदर कट्टे पड़े हुए थे जिस पर डॉ रामदयाल यादव सहायक निदेशक कृषि अधिकारी श्रीमाधोपुर से वार्ता की गई तो बताया की टटेरा गांव में टिड्डी दल आया हुआ है जिस पर रसायन का छिड़काव किया जा रहा है ड्यूटी में व्यस्त हुँ कल 5/7/20 को मौके पर पहुँच पाऊंगा । सूचना विश्वनीय होने से निगरानी हेतु पुलिस कर्मियों को लगाया गया । तत्पश्चात 5/7/20 को थानाधिकारी मई जाब्ता मय डॉक्टर रामदयाल यादव सहायक निदेशक कृषि अधिकारी श्रीमाधोपुर मय टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उक्त मकान का मालिक गौरव सोनी व किरायेदार रोहिताश यादव उपस्थित थे जिनके समक्ष थानाधिकारी व कृषि विभाग की टीम द्वारा ताला खुलवा कर चैक किया तो मकान के अंदर अवैध रूप से नकली सूक्ष्म पोषक तत्व व पौधा संरक्षण रसायन अवैध रूप से पाये गए। जिनको कृषि विभाग की टीम द्वारा जब्त किया गया।संगीत मीना कृषि अधिकारी फसल एवं उर्वरक निरीक्षक कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार श्रीमाधोपुर द्वारा पेश जब्ती व रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त अवैध रूप से कारखाना उमेश यादव व उसका भाई रोहिताश यादव पुत्र ओमकार यादव निवासी मानगढ़ द्वारा संचालित किया जाना पाया गया ।