बंद को लेकर पुलिस अधिकारी भी रहे चाक-चौबंद
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] उदयपुर की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आह्वान एवं व्यापार मंडल के सहयोग से रविवार को राजलदेसर के बाजार बंद रहे। इस दौरान दोषियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया। बंद का असर कस्बे में पूर्णतया देखने को मिला। वहीं बंद को लेकर पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहा और मुख्य स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। इस दौरान राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार असलम खान एवं थानाधिकारी रतनलाल को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर समाज विशेष के दो लोगों द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। आरोपियों ने प्रधानमंत्री को भी धमकी दी है। शांतप्रिय प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होने से लोगों में भय है, इसलिए इन दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। ज्ञापन पर बजरंग दल के हेमंत, अरुण, हनुमान, अजय नगर, राजेश, विक्की, रामनाथ, राजकुमार, राकेश, श्रीकृष्ण, राकेशकुमार, विजय सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।