झुंझुनूताजा खबर

प्रतिनिधित्व को लेकर मेघवाल समाज की बैठक

मेघवाल समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन अगस्त में होगा

झुंझुनू, मेघवाल समाज चेतना संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश चितौसा की अध्यक्षता में लोहारू रोड़ सूरजगढ़ में सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर मेघवाल समाज की बैठक हुई। बैठक में सामाजिक बदलाव व राजनीतिक परिवर्तन के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन करने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश चितौसा ने अगस्त माह में जिला मुख्यालय झुन्झुनूं में मेघवाल समाज के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए बड़ा सम्मेलन करने की घोषणा करते हुए समाज को एक मंच पर लाने के संकेत दिये। सुरेश चितौसा ने अपने संबोधन में कहा- मेघवाल समाज के लोग चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी या सामाजिक संगठन से जुड़े हों, जब भी सामाजिक एकता की बात होती है तो हम एक हैं। भविष्य में भी हम एक होकर समाज का विकास करने के लिए वचनबद्ध रहेंगे। अगस्त माह में होने वाले कार्यक्रम में मेघवाल समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारियों व समाज के समृद्ध व प्रबुद्धजनों के अलावा मेघवाल समाज के सभी लोगों को बुलाया जायेगा। सम्मेलन में मेघवाल समाज के विकास और भविष्य की राजनीति पर चर्चा होगी। राजनीतिक पार्टियों में समाज के नेतृत्व को लेकर ठोस रणनीति बनाई जायेगी। झुंझुनूं जिले में सबसे ज्यादा वोट मेघवाल समाज के होने के बावजूद हमारी अनदेखी हो रही है। कोई भी राजनीतिक पार्टी हमें नेतृत्व सौंपने को तैयार नहीं है। सिर्फ प्रकोष्ठ में पद देकर हमारे समाज के लोगों को खुश किया जा रहा है। किसी भी पार्टी में सम्मानजनक पद नहीं दिया जा रहा है। ऐसा अब हम हरगिज़ नहीं होने देंगे। राजस्थान मेघवाल परिषद् के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा- राजस्थान प्रदेश में सबसे ज्यादा संख्या मेघवंश समाज के वोटों की है। मेघवंश समाज के मुकाबले किसी भी समाज के वोट ज्यादा नहीं हैं, इसके बावजूद किसी भी राजनीतिक पार्टी ने आज तक मेघवंश समाज के किसी नेता को मुख्यमंत्री नहीं बनाया। मुख्यमंत्री तो छोड़ो किसी भी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं बनाया। अब हम एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। अगस्त माह में झुंझुनूं जिले के सम्मेलन के बाद मेघवाल समाज को एकजुट कर सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने पर बल दिया जायेगा। बैठक में मेघवाल समाज चेतना संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश चितौसा, राजस्थान मेघवाल परिषद् के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी, जयप्रकाश महरिया, दयाराम मेघवाल, होशियार सिंह बेडवाल, दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, राजेंद्र कुमार, भंवर नारनोलिया, अमित कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button