नवलगढ़ तहसील के खिरोड़ निवासी रेहाना बानो ने
झुंझुनू, नवलगढ़ तहसील के खिरोड़ गांव निवासी रेहाना बानो ने आज सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुहार लगाई है । जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि 22 जून को पुलिस थाना नवलगढ़ में एक मुकदमा शहनाज पुत्र असगर, इम्तियाज उर्फ कल्लू पुत्र असगर, शाहबाज पुत्र शकील, शोएब पुत्र शकील, इदरीश पुत्र रहमान, शकील पुत्र रहमान, अनवर पुत्र निजामुद्दीन, रियाज पुत्र अनवर, इकबाल पुत्र निजामुद्दीन, इरफान पुत्र इकबाल, सैयद पुत्र रहमान के खिलाफ दर्ज करवाया था लेकिन अभी तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई । वही रेहाना बानो के पति यासीन धोबी पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है अभियुक्त अभी तक खुले घूम रहे हैं और रेहाना को उठा लेने की तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । वही ज्ञापन में बताया गया कि 19 जून को रेहाना के पेट में अनवर पुत्र निजामुद्दीन ने लात मारी थी तथा कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकत की । ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि रेहाना बानो व अन्य गवाह के बयान भी सही तरीके से दर्ज नहीं किए गए हैं और ना ही घटनास्थल का नक्शा मौका बनाया है थाने में बैठकर ही अपनी मनमर्जी के अनुसार नक्शा मौका बना लिया है जो नक्शा बनाया गया है वह गलत है । रेहाना बानो का 24 जून से आज तक सीकर के अस्पताल में इलाज चल रहा है । उसके पेट का ऑपरेशन 9 जुलाई को सीकर में करवाया गया है । ज्ञापन में मामले की जांच किसी अन्य पुलिस थाने से करवाने तथा अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है । रेहाना बानो के पति यासीन का कहना है कि मेरी पत्नी के साथ गलत तरीके से मारपीट की गई तथा अश्लील हरकतें भी की गई साथ ही अभी तक मेडिकल भी नहीं करवाया गया है वही उन्होंने जैक जरिए के चलते पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है ।