श्रीमाधोपुर ब्लॉक की
श्रीमाधोपुर (महेंद्र खडोलिया) 12वीं कॉमर्स का परिणाम जारी ब्लॉक की 5 स्कूलों में सो प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम। जिनमें ब्लॉक के 5 विद्यालयों में कॉमर्स संकाय संचालित है। इनका परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मऊ 100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतगढ़100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिवराला100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर 94.75{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रींगस 87.5{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} रहा। श्रीमाधोपुर के लखन कुमार अग्रवाल ने बाजी मारी हैं जो 91 .20{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर श्रीमाधोपुर की सरकारी स्कूल का नाम रोशन कर श्रीमाधोपुर का मान बढ़ाया है। एसीबीईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीमाधोपुर ब्लॉक की पांच स्कूलों का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा व सरकारी स्कूल का छात्र लखन कुमार अग्रवाल पुत्र कमलेश कुमार अग्रवाल ने पूरे ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । लखन कुमार ने बताया कि आगे में सीए की तैयारी कर रहा हूं। मेरी मम्मी ग्रहणी है और मेरे पापा व्यवसायिक है ।