झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

वाणिज्य में भी हुआ जिले के परीक्षा परिणाम में सुधार

इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी

झुंझुनू , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा कक्षा 12 वाणिज्य का परिणाम घोषित किया जा चुका है। एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परिणाम में भी विज्ञान की तरह है जिले के परीक्षा परिणाम में गत वर्ष की बजाए अच्छा अपेक्षा अनुरूप सुधार हुआ है। जिले का परीक्षा परिणाम 96.72{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} रहा है जो गत वर्ष के 91.36{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से लगभग 5{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से भी अधिक है। इसके अलावा गत वर्ष जिले की रैंक पूरे राजस्थान में 19 वीं थी जिसमें सुधार होकर अब हमारा जिला राजस्थान में आठवीं रैंक पर है। इस बार भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कों का परीक्षा परिणाम जहां 96{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} रहा है वहीं लड़कियों का परीक्षा परिणाम 98.14{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} रहा है। जिले के कुल 1740 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 1683 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 1150 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 590 छात्राओ ने परीक्षा दी थी जिनमें से 1104 छात्र पास हुए और 579 छात्राएं पास हुई हैं। एक बार पुनः गत वर्ष की अपेक्षा अच्छे सुधार के लिए जिले के सभी संस्था प्रधानों, अभिभावकों, अध्यापकों, विद्यार्थियों को जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और सभी सफल अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button