बंशीधर रुहेला फौजी व शिवलाल ढाका के नेतृत्व में
फतेहपुर (बाबूलाल सैनी) आज गांव नारी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन बंशीधर रुहेला फौजी व शिवलाल ढाका के नेतृत्व में किया गया। यह दौड़ प्रतियोगिता में विजेता 1600 मीटर दौड़ विजेता प्रथम स्थान पर कुलदीप जाखड़ द्वितीय स्थान पर संदीप माकड़ तृतीय स्थान पर हरिराम वहीं 3 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मुकेश कुमार द्वितीय स्थान पर विकास ओला तृतीय स्थान पर कमलेश कुमार वहीं 5 किलो मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सुरेंद्र लोहा द्वितीय स्थान पर हजारीलाल तीसरे स्थान पर कपिल रहा इसी बीच 5 किलोमीटर दौड़ में आश्चर्य का विषय रहा कि एक व्यक्ति हाथ से विकलांग राकेश देपालसर भी 5 किलो मीटर दौड़ में 18 मिनट 35 सेकंड में पास की जिस पर राकेश का संपूर्ण गांव व अतिथियों के द्वारा अतिरिक्त इनाम देकर वह माल्यार्पण कर राकेश का मनोबल बढ़ाया गया प्रतियोगिता में पधारे हुए हैं पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, विकास अधिकारी सुनील ढाका, किशन सिंह फगेडिया, पटवारी फूल सिंह सिहाग सुरेंद्र सिंह खीचड़ पूर्व सरपंच शीशराम थोरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रताप सिंह नारी ,भागीरथ ढाका , महेंद्र सिंह , पीटीआई नोरंग भास्कर आदि अतिथियों के द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी मेडल व इनाम राशि दे करके विजेताओं का मनोबल बढ़ाया गया। वही पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने युवाओं से अपील की कि सभी युवा अनुशासन से दौड़ेंगे वह आप ही देश का भविष्य है यह प्रतियोगिता आपके लिए सीकर में होने वाली सेना भर्ती में आपको किस प्रकार दौड़ना है उसके मनोबल के लिए रखी गई है वही विकास अधिकारी सुनील ढाका ने युवाओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया। युवाओं का मनोबल बढ़ाया वह करोना के बारे में विस्तार से बताएं वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रताप सिंह नारी ने युवाओं से अपील की कि सभी युवा इस प्रतियोगिता में मन लगाकर दौड़े वह आप देश के रक्षक हैं तो सभी युवा अनुशासन का पालन करेंगे वहीं युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की वही गांव के युवा व बुजुर्गों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं का तालियों से मनोबल बढ़ाया इस प्रतियोगिता में राकेश ढाका, संदीप महर्षि, संदीप स्वामी, अभिजीत सिंह, होशियार सिंह , अविनाश स्वामी, संदीप स्वामी, अजय रुहेला, अजय सिंह , देवेंद्र सिंह, रितेश सिंह, सुनील उग्रावत, पीटीआई सुरेश भास्कर, संदीप शर्मा विजेंद्र स्वामी महिपाल सिंह जयसूर्या ,हरिश, दिनेश ढाका हंसराज सहारण, प्रवीण भरत,कुलदीप बिका, संदीप बिका, विक्रम बिका ,इंद्रलाल ताजसर ,सुनील दांतरु , विकाश भास्कर, रविन्द्र जाखड़,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।