पालिका अध्यक्ष ने मिनी पार्क का किया उद्धघाटन
रींगस (अरविन्द कुमार) नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 की जैतुसर रोड पर वार्ड पार्षद विष्णु गंगावत के प्रयासों से आखिरकार 40 वर्ष से गंदगी व अतिक्रमण का दंश झेल रही जमीन पर नगर पालिका ने सार्वजनिक पार्क बनाकर रींगस वासियों को सावन की सौगात दी है । रींगस नगर पालिका के अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, वार्ड के पार्षद विष्णु गंगावत व पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने आज इस मिनी सार्वजनिक पार्क की उद्घाटन पट्टिका का अनावरण करके व फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। करीब 5 लाख रुपए की लागत से बने इस पार्क का लंबे समय से लोगो को बेसब्री से इंतजार था। पार्षद विष्णु गंगावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब वर्ष 2015 में जनता ने मुझे बड़े विश्वास के साथ चुनाव जिताया था तभी उनकी मांग पर मैंने इस उपेक्षित पड़ी जगह पर मिनी पार्क बनाने का दृढ़ निश्चय कर लिया था। नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में लगातार इस मामले को रखा गया। जिसके बाद सर्वसम्मति से यहां पार्क बनाने का प्रस्ताव नगर पालिका बोर्ड के द्वारा अनुमोदित किया गया। पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी ने बोर्ड के निर्णय के बाद पार्क निर्माण की निविदा प्रक्रिया और कार्यादेश जारी कर इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया। पार्क बन जाने से जैतुसर रोड, बाजियो की ढाणी, जनता कॉलोनी, मंगल कॉलोनी, पारीक कॉलोनी व आमजन के साथ बच्चो को भी पार्क का लाभ मिलेगा। इस पर वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद विष्णु गंगावत व नगर पालिका प्रशासन का आभार जताया। वार्ड वासियों का कहना है कि पार्षद विष्णु गंगावत के प्रयासों से पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल द्वारा पार्क की सौगात देकर अधूरे सपनों में रंग भरने का कार्य किया है। पार्क में करीब 5 फुट चारदीवारी का निर्माण करने के बाद रेलिंग लगाई गई है। आकर्षक आरामदायक कुर्सियां लगाई गई है। पार्षद विष्णु गंगावत ने सार्वजनिक पार्क की पश्चिम दिशा में नगरपालिका से दो नए विद्युत पोल भी लगवाए हैं ताकि पार्क में रात के समय प्रकाश व्यवस्था रह सके। पार्क के उद्घाटन समारोह में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित लोगों को ही आमंत्रित करके इसके उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी की गई । उद्घाटन समारोह के दौरान पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सार्वजनिक पार्क की वार्ड वासी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सार संभाल करें और यह सौगात आपके पार्षद विष्णु गंगावत के प्रयासों से ही मिल पाई है। इस मौके पर रींगस नगरपालिका के उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, सतीश खेमका, सांवरमल शर्मा, लक्ष्मण दास महाराज, बंशीधर वर्मा, राजू मौर्य, गिरधारी लाल शर्मा, भंवरलाल जांगिड़, गिरधारी लाल प्रहलादका, सांवरमल वर्मा, बजरंग लाल पांडे, शंकर लाल गुर्जर, ओम प्रकाश पारीक, मोनू शर्मा, छीतरमल कुमावत, रामस्वरूप कुमावत आदि मौजूद थे।