भैसावता में
झुंझुनू, भैसावता कला के बीएसएफ जवान सुजान सिंह नरूका बुधवार को शहीद हो गए थे। जिनका गुरुवार को उनके पैतृक गांव में सुजान सिंह अमर रहे के गगनभेदी नारों के बीच गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले जवान की पार्थिव देह सिंघाना लाई गई जहां से डीजे की राष्ट्रभक्ति की धुनों व वंदे मातरम के नारों के साथ तिरंगा यात्रा के रूप में घर पर लाया गया। सामाजिक रिवाजों के बाद तिरंगा यात्रा के साथ स्कूल के सामने पार्थिव देह को लाया गया वहां बीएसएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर तथा हवाई फायर कर के अंतिम सलामी दी। बीएसएफ के अधिकारी द्वारा शहीद के बड़े बेटे ओमवीर सिंह को तिरंगा सौंपा। इसके बाद ओमवीर सिंह ने मुखाग्नि दी। शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों में जिला कलेक्टर यूडी खान, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व मंत्री यूनुस खान व राजपाल शेखावत, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, खेतङी प्रधान मनीषा गुर्जर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जयपाल पुनिया सहित अनेक लोगों ने पुष्प चक्र व माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद सुजान सिंह का जन्म 1972 में हुआ तथा वे 1994 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। उनकी शादी मंजू कंवर के साथ 1996 में हुई उनके दो बेटे ओमवीर सिंह वह रविंद्र सिंह है उनका एक छोटा भाई सूरत सिंह है तीन बहिन हैं दो बड़ी व एक छोटी है जिनकी शादी हो चुकी है पिता अमर सिंह का 32 साल पहले निधन हो चुका माता मान कंवर है।