चुरूताजा खबर

समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक विज्ञान को पहुंचाना विज्ञान शिक्षकों का दायित्व

डेली साइंस न्यूज एण्ड फीचर्स फॉर प्रमोटिंग साइंस लिट्रेसी, ओरिएंटेशन ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन

चूरू, डेली साइंस न्यूज एण्ड फीचर्स फॉर प्रमोटिंग साइंस लिट्रेसी, ओरिएंटेशन ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन लोहिया महाविद्यालय, चूरू में वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसाइटी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सानिध्य में गुरूवार से प्रारम्भ हुई। कार्यशाला का उद्घाटन, लोहिया कॉलेज, चूरू के सभागार में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोहिया कॉलेज के प्राचार्य महावीर सिंह द्वारा की गई। कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. जे. बी. खान ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं सभी प्रतिभागियों को समस्त जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसाइटी के सचिव तरूण कुमार जैन ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसाइटी के उदेश्यों एवं देश के एकमात्र विज्ञान समाचार-पत्र ’’वैज्ञानिक दृष्टिकोण’’ के सम्बन्ध में पॉवर पाइंट प्रजेन्टेशन से उपस्थित सम्भागियों के प्रस्तुतिकरण किया गया।

जिला कलक्टर महोदय ने उपस्थित समस्त सम्भागी शिक्षकों एवं रिसर्च स्कॉलर्स का आह्वान किया कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग एवं व्यक्ति तक वैज्ञानिक तथ्यों एवं जानकारी का प्रसार करें ताकि एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त समाज का विकास किया जा सके। कार्यशाला के की-नोट स्पीकर डॉक्टर एफ. एच. गौरी ने सरल शब्दों में आजकल की मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार के उपायों को प्रस्तुत किया एवं कोरोना एवं ऑमीक्रॉन वायरस के सम्बन्ध में तथ्यात्मक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में रसायान विज्ञान के व्याख्याता मुकुल भाटी ने वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में अपनी वैज्ञानिक वार्ता प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बाह्य वातावरण के प्रदूषण के साथ-साथ घरों में आन्तरिक वायु प्रदूषण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर सिंह ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी को महाविद्यालय का चयन करने हेतु साधुवाद दिया एवं सभी प्रतिभागियों को इस कार्यशाला का अधिक से अधिक फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लोहिया कॉलेज के डॉ. एम. एम. शेख, डॉ. प्रशान्त शर्मा, डॉ. ए. एल.कुलहरी, डॉ. के.सी. सोनी, डॉ. एस. डी. सोनी, डॉ. शालिनी हेमकार, मो. जावेद खान, मुकेश मीणा, आशीष शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समग्र शिक्षा अधिकारी जयपुर दिनकर शर्मा एवं डॉ. शान्तनु डाबी ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में ज्ञापन सलाहकार मण्डल के सदस्य डॉ. एस.डी. ने आभार ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button