चुरूताजा खबर

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन- गावंडे

16 नवंबर से शुरू हो रहे मतदाता सूचियों के

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने आज शुक्रवार को 16 नवंबर से शुरू हो रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण व अन्य विषयों को लेकर राजनैतिक दलों की बैठक ली और विचार-विमर्श किया। इस मौके पर उन्होंने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि 16 नवंबर से शुरू हो रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे ऊपर के व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कोशिश करें कि एनवीएसपी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ही ज्यादा से ज्यादा आवेदन करवाएं। उन्होंने बताया कि आवेदन ऑफलाइन भी लिए जाएंगे, लेकिन कोशिश यह रहे कि ऑनलाइन आवेदन को प्रेरित किया जाए। इस मौके पर राजनैतिक दल प्रतिनिधियों को पीपीपी के जरिए एनवीएसपी पोर्टल चलाकर उस पर आवेदन की प्रक्रिया समझाई गई। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थितिकरण का काम भी किया जाएगा। जिन केंद्रों पर 1500 से अधिक मतदाता है, वहां मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जाना है। जिन केंद्रों पर दो दरवाजे नहीं है, उन मतदान केंद्रों को दो दरवाजे वाले कमरों में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दल प्रतिनिधियों से कहा कि वे सभी केंद्रों पर अपने बीएलए नियुक्त कर उन्हें निर्देशित करें कि वे 18 से 19 वर्ष के युवाओं के नाम जुड़वाने की कार्यवाही करवाएं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) रामरतन सौंकरिया ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 16 नवंबर को किया जाएगा। 15 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित दो शनिवार व रविवार को विशेष अभियान की तिथियां रहेंगी। 15 जनवरी तक दावे व आपत्तियां का निस्तारण कर 15 जनवरी को ही अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी ने एनवीएसपी पोर्टल के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, जमील चौहान, हेमसिंह शेखावत, मिर्जामल राजपुरोहित, नारायण बेनीवाल, शिवप्रकाश शर्मा, नबी खान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button