विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा
चूरू, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीत सिंह के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महा अभियान के तहत् आज शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय पोटी में वृक्षारोपण किया गया। सचिव राजेश कुमार दड़िया ने वृक्षारोपण महाअभियान की जानकारी देते हुये अभियान के दौरान अधिकाधिक पौधे लगाये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं तथा पेड़ों से हमें अनेक प्रकार की औषधियां जड़ी-बूटिंयों के रूप में मिलती हैं। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी अपनी संतान की तरह परवरिश करने की प्रेरणा दी। उन्होंने ग्रामीणों को पौधों की सुरक्षा एवं उनकी परवरिश के संबंध में शपथ दिलवाईंं। प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद ने महाअभियान के दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुये अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद, अध्यापक/ अध्यापिकागण हरीराम नैण, हंसराज, शारदा ढ़ाका, नसीम बानो, संजू सरावग, प्रभुदयाल सैनी, विकास चाहर, सुरेश नायक, जाकिर खां व ताराचंद भाकर, सुनील भाकर, अनिल शर्मा, हरीराम कस्वां, महेश, अजय उपस्थित थे।