मटाना निवासी 45 वर्षीय अचरज कंवर को पेट में होने वाले दर्द पीड़ा में देख कोई भी संवेदना तो जताता था। लेकिन डॉक्टर इसके ऑपरेशन करते हुए तब अचरज में पड़ गए जब उसके पेट यूटर्स से दस किलो की गांठ ऑपरेशन कर बाहर निकाली। दरअसल अचरज कंवर काफी समय से पेट में दर्द से बहुत परेशान थी। गांठ इतनी बड़ी होने के कारण अन्य अंगों को बुरी तरह दबाव बनाकर प्रभावित कर रही थी। जांच में पता चला कि बच्चेदानी में बड़ी गांठ है। लेकिन परेशानी दूसरी भी थी अचरज का खून मात्र 5 ग्राम ही था। लेकिन आर आर की मोटिवेटेड टीम ने हर बार की भांति इस बार भी यह हार्ड टास्क हाथ में लिया। डॉ नरेन्द्र सिंह, डॉ धर्मा कुमारी, डॉ बलविंदर पाल, रमेश कड़वासरा, दुष्यन्त, राकेश व मीना की टीम ने चार घन्टे चले इस मुश्किल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया। इस सफलता पर अचरज के पति उम्मेद सिंह ने टीम का बहुत आभार जताया वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजेश रेवाड़ ने टीम को बधाई देकर पीठ थपथपाई। राजेश रेवाड़ ने बताया कि मेरा एक ही उदेश्य है यहां के मरीजों को जयपुर दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़े यहीं गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके। अब तक के प्रयासों में हमे बड़ी सफलता मिली है।